CM Shivraj in Seoni: आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देंगे 287.48 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
news
CM Shivraj in Seoni: आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देंगे 287.48 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
CM Shivraj in Seoni : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को विकास पर्व यात्रा के तहत सिवनी आगमन हो रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री सिवनी जिले की ऐतिहासिक धरोहर राजा दलपत शाह के दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के भूमि पूजन सहित जिले के अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
Table of Contents
प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन पर छिंदवाड़ा चौक से विशाल रोड शो मठ मंदिर रोड से मठ स्कूल, दुर्गा चौक होते हुए नगर पालिका के सामने से बस स्टैंड, बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पास से सोमवारी चौक के सामने से दलसागर तालाब के मुख्यघाट के सामने पहुंचेगा। यहां यह रोड शो आम सभा में परिवर्तित हो जाएगा। यहां से मुख्यमंत्री विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
इन विकास कार्यों की मिलेगी सौगात – विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इसमें 9.40 करोड़ की लागत से निर्मित 17 किमी माल्हनवाड़ा से खैररांजी मार्ग,
1.15 करोड़ की लागत से निर्मित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन बरघाट,
3.53 करोड़ लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय बरघाट में छह अतिरिक्त कक्षों का निर्माण,
1.31 करोड़ की लागत से ग्वारी (लखनादौन) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व आवास गृहों का निर्माण,
1.30 करोड़ की लागत से सिवनी नगरीय निकाय के पांच प्रमुख सड़कों का कायाकल्प के तहत डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।
32.76 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल धनौरा का निर्माण
32.76 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल धनौरा का निर्माण,
28.60 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल मुर्गहाई का निर्माण,
16.63 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर हेल्थ यूनिट सिवनी का निर्माण,
2.87 करोड़ की लागत से 8.542 किमी लम्बा सिवनी–मंडला (लोपा) से परासपानी मार्ग का निर्माण,
1.12 करोड़ की लागत से 3.88 किमी लम्बा सिवनी-मंडला (लोपा) से पलारी मार्ग निर्माण,
1.84 करोड़ की लागत से छह बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहाई का निर्माण कार्य,
53.28 करोड़ की लागत से अमृत 2.0 के अंतर्गत सिवनी जलावर्धन योजना का निर्माण व विस्तार कार्य,
7.44 करोड़ की लागत से दल सागर तालाब में फाउंटेन लाइट व साउंड सिस्टम कार्य व
126.21 करोड़ की लागत से सिवनी शहर से गुजरने वाले पुराने एनएच सात पर 630 मीटर रेलवे ओवर ब्रिज व
12.67 किमी की लंबाई टूलेन सड़क के स्थान पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था – जिला मुख्यालय में सुव्यवस्थित यातायात व वाहन पार्किंग की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल मार्ग, वाहन पार्किंग स्थल व सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
बनाई गई यातायात व्यवस्था के तहत दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभी यात्री बसों, वाहनों के संचालन में मार्ग परिवर्तन किया गया है।
छिन्दवाड़ा नागपुर की ओर से आने वाली यात्री बसे छिन्दवाड़ा चौक से होते हुए बायपास से अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगी।
बालाघाट, मंडला व जबलपुर की ओर से आने वाली यात्री बसें ज्यारत नाका की ओर जाएंगी।
छिन्दवाडा़ की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्सन फिल्टर चौक से होते हुये शहर में प्रवेश करेंगे। नागपुर की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्सन नागपुर रोड रेलवे कासिंग से कटगी नाका रेलवे अोडर ब्रिज से शहर में प्रवेश करेंगे। मुंगवानी रोड की और से आने वाले वाहनों का डायर्वसन सोमवारी चौक से भैरोगंज, स्टेडियम होते हुए होमगार्ड लाइन किया जाएगा। मंडला-बालाघाट की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्सन बरघाट रोड रेलवे क्रासिंग से कटंगी नाका अंडर ब्रिज से शहर में प्रवेश करेंगे।
आवागमन वाहनों की पर्किंग व्यवस्था – छपारा, लखनादौन, मंडला, बालाघाट की ओर से आने वाली यात्री बसों की पार्किंग की व्यवस्था पालिटेक्निक ग्राउंड व वर्षा होने पर बींझावाड़ा जिला पंचायत रोड व डालडा फैक्ट्री के सामने की रोड मे की गई है।
छपारा, लखनादौन की ओर से आने वाले चोपहिया की पार्किंग की व्यवस्था राधिका टाउन व पुलिस लाइन कैंपस में की गई है।
मंडला, बालाघाट की ओर से आने वाले फोर वीलर की पर्किग की व्यवस्था मोती महल के सामने बरघाट रोड व रेलवे रेक पाइंट मे की गई है।
कुरई छिंदवाड़ा की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पुराने रेलवे स्टेशन कैंपस में की गई है।
वीआइपी पार्किंग की व्यवस्था उर्दू स्कूल ग्राउंड प्राइवेट बस स्टैंड कैंपस व बड़े मिशन स्कूल ग्राउंड में की गई है।
मुंगवानी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था महामाया लान के सामने की गई है।
यहां रहेगा प्रतिबंध – गांधी भवन से छिंदवाड़ा चौक तक व मठ मंदिर एलआईबीचौक, दुर्गा चौक, नेहरू रोड नगर पालिका का मार्ग वीआईपी आगमन के दौरान दो पहिया, चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
दलसागर, बस स्टैंड, करबला चौक से सोमवारी चौक एमएलबी स्कूल तक प्रवेश निषेध रहेगा।
भारी वाहन व ट्रक सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक शहर के भीतर प्रवेश निषेध रहेगा।
इसी तरह न्यायालय आने वाले अधिवक्ताओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था इंग्लिश मिशन स्कूल व पीडब्ल्यूडी कार्यालय में की गई है।
गांधी भवन तिराहा से लेकर जय स्तंभ व जय स्तंभ से लेकर दलसागर कार्यक्रम स्थल तक पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।