SDD News

स्पॉन्सरशिप योजना

स्पॉन्सरशिप योजना जिले के 9128 जरूरतमंद बच्‍चों को मिलेगा

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्‍सल्‍य योजना अंतर्गत कठिन परिस्थितियों में निवासरत बच्‍चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदाय किये जाने का प्रावधान है।

स्पॉन्सरशिप योजना

इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार विभाग द्वारा जिले के 9128 बच्‍चों को चिन्हित कर मिशन वात्सल्य योजना स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदाय किये जाने हेतु आयुक्‍त, महिला एवं बाल विकास मध्‍यप्रदेश भोपाल की ओर प्रस्‍ताव प्रेषित किया गया है। 

स्पॉन्सरशिप योजना

26 सितंबर 2023 को कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य अंतर्गत (Sponsorship and Foster Care Approval Committee (SFCAC) की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलास्‍तरीय समिति द्वारा 9128 बच्‍चों को स्‍पॉन्‍सरशिप योजना अंतर्गत अनुमोदित किया गया है।

स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदाय किये जाने बाबद ऐसे बच्‍चे सम्मिलित किये गये हैं, जिनकी माता विधवा या परिवार द्वारा परित्‍यक्‍त हो, बच्‍चे अनाथ हो और विस्‍तारित परिवार के साथ रह रहें हो, माता-पिता जीवन के लिए खतरनाक/ अत्‍यन्‍त गंभीर बीमारी के शिकार हों, माता-पिता अक्षम या बच्‍चों की देखभाल करने में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से असमर्थ हों एवं जे.जे.अधिनियम 2015 के अनुसार देखभाल ओर संरक्षण के जरूरत मंद बच्चों चाईल्ड इन नीड ऑफ कॅयर एण्ड प्रोटेक्शन (CNCP Child) को सम्मिलित किया गया है। 

स्पॉन्सरशिप योजना

Table of Contents

Exit mobile version