महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत कठिन परिस्थितियों में निवासरत बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदाय किये जाने का प्रावधान है।
स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदाय किये जाने बाबद ऐसे बच्चे सम्मिलित किये गये हैं, जिनकी माता विधवा या परिवार द्वारा परित्यक्त हो, बच्चे अनाथ हो और विस्तारित परिवार के साथ रह रहें हो, माता-पिता जीवन के लिए खतरनाक/ अत्यन्त गंभीर बीमारी के शिकार हों, माता-पिता अक्षम या बच्चों की देखभाल करने में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से असमर्थ हों एवं जे.जे.अधिनियम 2015 के अनुसार देखभाल ओर संरक्षण के जरूरत मंद बच्चों चाईल्ड इन नीड ऑफ कॅयर एण्ड प्रोटेक्शन (CNCP Child) को सम्मिलित किया गया है।