Seoni News

समय सीमा बैठक सम्पन्न

समय सीमा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में सोमवार 25 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक सम्पन्न हुई।

समय सीमा बैठक सम्पन्न

बैठक में सीईओ नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही साथ ही विकासखण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

Table of Contents

बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री सिंघल ने सीएम हेल्पलाईन में 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों, जिलेवार रैंकिंग के लिए चयनित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की।

समय सीमा बैठक सम्पन्न

जिसमें सीईओ जनपद सिवनी एवं घंसौर द्वारा अंत्येष्टी सहायता योजना की शिकायतों पर कार्यवाही न करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

इसी तरह सीएम मॉनिट,  सांसद एवं विधायकगणों सहित विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रत्येक पत्रों की विस्तृत समीक्षा कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।      

कलेक्टर श्री सिंघल ने सभी सड़क निर्माण विभागों को अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए पुल-पुलिया एवं सड़कों की मरम्मत कार्य कराने के साथ- साथ सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्राकृतिक आपदा प्रकरणों के त्वरित निराकरण कर संबंधित प्रभावितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

समय सीमा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री सिंघल ने आगामी निर्वाचन को लेकर सभी नोडल एवं सेक्टर अधिकारियों को भी निर्देशित कि सभी अधिकारी उनकों सौंपे गए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें तथा निर्वाचन दायित्वों को जिम्मेदारी से निर्वाहन सुनिश्चित करें।      

कलेक्टर श्री सिंघल ने जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन, अवैध शराब आदि में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

इसी तरह आगामी त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विभाग के अधिकारियों को खाद्य प्रतिष्ठानों से अधिक से अधिक खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच कार्यवाही सुनिश्चित कर अमानक खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, खाद्यान्न वितरण सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from SDD News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading