रिक्त पदों की भर्तीके संबंध में प्राप्त दावा- आपत्ति का किया गया निराकरण , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विभाग अंतर्गत आंनगवाडी कार्यकर्ता /सहायिका /मिनी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में कुल 42 आंगनवाड़ी केन्द्रों से दावा-आपत्ति प्राप्त हुई है।
Table of Contents
इनमें से 10 प्रकरणों की सुनवाई विगत 08 अगस्त 23 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला सिवनी के सभाकक्ष में शासन स्तर से गठित जिलास्तरीय दावा-आपत्ति निराकरण समीति द्वारा किया जा चुका है।
इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के निर्देशानुसार विकासखण्ड घंसौर अंतर्गत 32 आंगनवाडी केंद्रों में रिक्त पदों हेतु प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध परियोजना कार्यालय में प्राप्त 150 दावा-आपत्तियों का निराकरण 05 सितम्बर 23 को घंसौर मुख्यालय में दावा आपत्ति निराकरण समीति के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी, सचिव जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास जिला सिवनी एवं सदस्य बाल विकास परियोजना अधिकारी घंसौर की उपस्थिति में आपत्तिकर्ताओं की सुनवाई कर निराकरण किया गया।.