मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री प्राप्ति के लिए नहीं लगना होगा लाईन, निर्धारित टेबल में ही उपलब्ध कराई जाएगी मतदान सामग्री|
शुक्रवार 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए गुरूवार 18 अप्रैल जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान से मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनों एवं मतदान सामग्री का वितरण मतदान दलों को किया जाएगा तथा मतदान सामग्री प्राप्त करने के उपरांत तत्काल सभी दल अपने नियत मतदान केन्द्र की ओर निर्धारित वाहनों से रवाना होंगे।
मतदान दलों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान दलों के लिए केन्द्रवार टेबल, कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
व्यवस्था अनुरूप मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्ति एवं वापसी के लिए कतार में लगने की आवश्यकता नहीं होगी, मतदान सामाग्री मतदान दलों को उनके निर्धारित टेबल में ही उपलब्ध कराई जाएगी।
जिससे मतदान दल सुविधजनक रूप से सामग्री प्राप्त कर सकेंगे तथा मतदान सामग्री मिलान उपरांत अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
Table of Contents
इसके साथ-साथ मतदान दलों को उनके मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए रूटवार वाहनों का निर्धारण भी किया गया है तथा वाहनों के सामने ही रूट क्रमांक एवं मतदान केन्द्र चस्पा किए गए हैं।
इसके साथ-साथ मतदान दलों के टेबल में भी वाहन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देशन में असमायिक वर्षा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल में वाटर फ्रुफ टेंट की व्यवस्था की गई है।
इसके साथ-साथ मतदान दलों, निर्वाचन में संलग्न अन्य शासकीय-अशासकीय कर्मीं, मतदाता के लिए आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देशानुसार मतदान दलों को आवश्यक दवाईयों की कीट उनकी मतदान सामग्री के साथ उपलब्ध कराई जा रही है।
वहीं सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल पर चिकित्सकीय स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके साथ-साथ जोनल मजिस्ट्रेट के वाहनों में चिकित्सकीय स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि आकस्मिक स्थिति में त्वरित रूप से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा ,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रथम चरण शुक्रवार 19 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान की तैयारी को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री सिंघल ने सर्वप्रथम वाहन पार्किंग स्थल पहुंचकर वाहन व्यवस्था प्रभारी अधिकारी से मतदान दलों को मतदान स्थलों तक ले जाने वाले सभी छोटे बड़े वहानों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर निर्वाचन कार्य में लगे सभी वाहनों की चैकिंग करने, मतदान केंद्रवार एवं रूटवार वाहनों में फ्लेक्स लगाने, जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए।
इसी तरह कलेक्टर श्री सिंघल ने मतदान दलों को की जाने वाली मतदान सामग्री वितरण स्थल (उद्घोषणा स्थल) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होंने मतदान सामग्री वितरण टेबलो में विधानसभावार फ्लेक्स-बैनर लगाने के निर्देश दिए।
इसी तरह उन्होंने मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पर्याप्त मात्रा में महिला पुरुष पृथक-पृथक टॉयलेट व्यवस्था, साफ पीने का पानी, कुर्सियां, बिजली, पंखे आदि की समुचित उपलब्धता करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन श्री हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघा शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।