(सतीश तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली)बुधवार शाम से लापता आठ साल के बच्चे का शव गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पाइप फैक्ट्री के टांके में मिला है। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
चार बहनों में अकेला भाई था अनमोल , राखी बांधने भाई को तलाशती रहीं बहनें, पाइप फैक्ट्री में मिला शव|
स्वजनों ने बताया कि बुधवार शाम से देर रात तक बच्चे की तलाश की गई थी।रक्षा बंधन पर्व पर बहनें स्वजनों के साथ घर से लापता भाई की तलाश करती रहीं।देर रात तक तलाश करने के बाद गुरुवार सुबह करीब नौ बजे लापता भाई आठ वर्षीय अनमोल का शव घर से करीब दो सौ मीटर दूर पाइप फैक्ट्री के टांके में मिला।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टांके से बच्चे का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।
Table of Contents
बच्चे के स्वजनों ने पाइप फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। जिले के लखनादौन ब्लाक के सारसडोल गांव निवासी दिनेश रजक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ शहर के बबरिया रोड स्थित पाइप फैक्ट्री के पास रह रहे थे। मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले दिनेश रजक ने बताया कि उनकी चार बेटी हैं।
चार बहनों के बीच अकेला भाई अनमोल रक्षाबंधन के दिन बुधवार की शाम करीब पांच बजे घर से लापता हो गया था। देर रात तक उसकी आसपास के क्षेत्रों व परिचितों के यहां तलाश की गई। घर के पास स्थित पाइप फैक्ट्री में जाकर भी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को भी बच्चे के लापता होने की सूचना दी गई।स्वजनों ने बताया कि बुधवार शाम से देर रात तक बच्चे की तलाश की गई थी।
इसके बाद गुरुवार की सुबह से फिर बच्चे की तलाश शुरू की गई। इस दौरान घर के पास स्थित पाइप फैक्ट्री के पानी से भरे टांके में बच्चे का शव उतराता मिला। बच्चे का शव मिलने के बाद से माता-पिता व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया।
स्वजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पाइप फैक्ट्री में ना तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात है और ना ही फैक्ट्री के आसपास बाउंड्रीवाल है। इसके कारण खेलते-खेलते अनमोल पाइप फैक्ट्री के पास चला गया और यहां बने टांके के पानी में गिरकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।