विभागों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गयी ताकि अधिक अधिक से शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों को रोजगार उपलब्ध हो सके।
आयोजित कार्यक्रम में श्री आर. एस. उईके, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिवनी, अग्रणी जिला प्रबधंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सिवनी श्री अनिल कुमार, आईटीआई श्री दिनेश ठाकुर, अन्य विभागों के अधिकारी / कर्मचारियों की उपस्थिति में एक दिवसीय रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। रोजगार दिवस के उपलक्ष्य में 11 इकाईयों का भूमिपूजन राशि रूपये 5935/- (उनसठ करोड़ पैंतीस लाख) एवं 06 इकाईयों का लोकार्पण राशि रूपये 1731.22/- (सत्रह करोड़ इकतीस लाख बाईस हजार) किया गया। विभागों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के कुल स्वीकृत एवं वितरित प्रकरण संख्या कुल 1365 एवं. कुल राशि 963.56/- (नौ करोड़ तिरेसठ लाख छप्पन हजार रूपये) का हितलाभ प्रदान किया गया।