कलेक्टर श्री सिंघल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं , विभागीय योजनाओं की मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन तथा आमजनों को पात्र योजनाओं के त्वरित लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा ग्रामवार निरीक्षण कर जनसमस्याओं को सुना जा रहा है तथा
इसी क्रम में कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल शुक्रवार 02 फरवरी को छपारा विकासखण्ड के ग्राम खमरिया, चमारीखुर्द, नांदिया सहित अन्य ग्रामों में जनसमस्या शिविर लगाकर ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने ग्रामीणों की बिजली, पानी, पेयजल आपूर्ति, पेंशन, राशन वितरण तथा नामांतरण, अविवादित बटवारा जैसी राजस्व संबंधी समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओ के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
Table of Contents
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी ग्राम का पात्र हितग्राही पात्रतानुसार योजना के लाभ से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर सर्वे कर हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं से लाभांवित करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन श्री हिमांशु जैन सहित सहित विभागों के अन्य मैदानी अमले की उपस्थिति रही।