शासन की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के माध्यम से सभी परिवारों को नल के माध्यम से तय समय सीमा में उनके घरों में पेयजल प्राप्त हो इस दिशा में सभी निर्माण कार्यों के अनुबंधकर्ता कार्य करें|
इस कार्य मे प्रशासन की ओर से जरूरी सहयोग एजेंसियों दिया जायेगा किन्तु एजेंसी की लापरवाही से किसी भी ग्राम का कोई भी परिवार पेयजल आपूर्ति से अछूता रहता हैं तो सम्बन्धित एजेंसी पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी..
Table of Contents
उक्ताशय की बात कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने गुरुवार 1 फरवरी को आयोजित हुई जल जीवन मिशन के अनुबंधकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही गई।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल में अनुबंधकर्तावार-कार्यवार टंकियों के निर्माण, वितरण पाईप लाईन तथा कनेक्शन सहित अन्य कार्यों की ग्रामवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अनुबंधकर्ता से धीमे कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने अनुबंधकर्ता द्वारा योजनावार बनाई गई बिजली, भूमि चिन्हांकन सहित अन्य समस्याओं को त्वरित रूप से निराकरण करने के निर्देश भी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिये।
उन्होंने पीएचई ईई को निर्धारित समय सीमा में भी अनुबंधकर्ताओं के कार्यो में प्रगति न आने पर उन्हें टर्मिनेट करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंघल ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में किये गए नल कनेक्शन की भौतिक स्थिति की समीक्षा करते हुये टूटफूट एवं मोटर बन्द होने जैसे अन्य सभी कारणों से बंद योजनाओं को आवश्यक मरम्मत कर पुन: चालू करने के निर्देश सभी सम्बंधित अनुबंधकर्ता को दिये।
कलेक्टर श्री सिंघल ने केसिंग पाइप की अनुपलब्धता के कारण नल कूप खनन के कार्य प्रभावित होना पाया जाने पर उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीएचई को डिमांड लेटर भेजने के निर्देश दिये।