कार्य प्रारंभ न करने वाली एजेंसियों को टर्मिनेट किया जाए अनुबंध- कलेक्टर , जल जीवन मिशन की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश|
कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने शुक्रवार 29 सितंबर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत समूह एवं एकल नल जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी तथा सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति थे।
कलेक्टर श्री सिंघल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विकासखंडवार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से चर्चा उपरांत ऐसे सभी कार्य जो वर्क आर्डर उपरांत भी नियत समय सीमा में प्रारंभ नहीं हुए हैं, सम्बन्धित एजेंसी का अनुबंध टर्मिनेट करते हुए बैंक गारंटी राशि को राजसात करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए।
उन्होंने बैठक में उपस्थित शिक्षा, जनजाति कार्य विभाग तथा महिला बाल विभाग विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल एवं आंगनबाड़ी में बिना कार्य पूर्ण हुए योजना का हैंडोवर लेने वाले कर्मचारियों पर भी कार्यवाही सुनिश्चित करे।