SDD News

कलेक्टर-एसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कलेक्टर-एसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कलेक्टर-एसपी ने बरघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर कलेक्टर-एसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश , कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आर के सिंह ने गुरूवार 14 सितम्बर 2023 को बरघाट विधानसभा क्षेत्र के बोरी, दोंदीवाड़ा, खूट तथा बरघाट नगरीय क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा केन्द्रों की व्यवस्थाएं देखी।

कलेक्टर-एसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Table of Contents

उन्होंने मतदान केन्द्र में बिजली, पेयजल, शौचालय, मतदान कक्ष में प्रवेश एवं निकासी द्वार, रैंप सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा‍ निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्री सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान अंतर्जिला चैकपोस्ट के लिए प्रस्तावित धरमकुआं तथा बेहरई का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने क्रिटिकल एवं वनरेबल केन्द्रों के बारे में जानकारी ले कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

दावा आपत्ति कार्यों का स्वयं किया भौतिक सत्यापन

कलेक्टर श्री सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यवाही का भी अवलोकन किया।

उन्होंने ग्राम बोरी के निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में जोड़े गए नवमतदाताओं की जानकारी प्राप्त कर औचक रूप से मतदाताओं के घर पहुंचकर स्वयं सत्यापन किया।

Exit mobile version