SDD News

अपर कलेक्टर ने ली एनजीओ की बैठक

अपर कलेक्टर ने ली एनजीओ की बैठक

रविवार 10 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच के माध्यम से अधिकतम जरूरतमंद बच्चों को लाभांवित करने के उद्देश्य से अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत ने शनिवार 09 सितम्बर को जिले के प्रमुख एनजीओ तथा संबंधित विभागाधिकारियों की बैठक ली।

अपर कलेक्टर ने ली एनजीओ की बैठक

Table of Contents

इस बैठक में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सलाहकार श्री कल्पेन्द्र परमार भी शामिल हुए।

बैठक में सभी एनजीओ से में 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चों के संबंध में बाल श्रम संबंधी शिकायते, दिव्यांग बच्चों से संबंधी शिकायते, बाल भिक्षावृत्ति, बाल शोषण, बाल व्यापा र, बाल मृत्यु, गुमशुदा बच्चें, बाल अपहरण, बाल हत्या, बाल आत्महत्या, बाल अधिकारों का हनन संबंधी शिकायतें, बाल देखरेख संस्थाएँ, छात्रावास संबंधी शिकायतें, बाल शिक्षा, शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित शिकायतें, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, आई.टी. एक्ट 2000, साइबर सेफ्टी से संबंधित शिकायतें, बाल स्वास्थ्य देखरेख, बाल कल्याण एवं बाल विकास से संबंधित शिकायतें, बाल मनोविज्ञान से संबंधित शिकायतें जैसी प्रकरणों को चिन्हांकित कर बैंच के सामने प्रस्तुत करने की अपील की गई, जिससे संबंधित बच्चों को तत्काल राहत एवं पात्रतानुसार योजना से लाभांवित किया जा सके।

अपर कलेक्टर ने ली एनजीओ की बैठक

इसी तरह संबंधित विभागों को भी निर्देशित किया गया कि रविवार को आयोजित होने वाली बैंच में आने वाले हर संभव आवेदनों का निराकरण तत्काल किया जाए।

इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेडिकल बोर्ड तथा हेल्थ चेकअप की व्यवस्था आयोजन स्थल पर करने के निर्देश दिए गए हैं तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंकिंग शिविर का भी आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है।    

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बेंच को लेकर अपर कलेक्टर ने ली एनजीओ की बैठक जरूरतमंद बच्चों को लाभांवित करने के लिए सहयोग की अपील की गई|

अपर कलेक्टर ने ली एनजीओ की बैठक
Exit mobile version