रविवार 10 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच के माध्यम से अधिकतम जरूरतमंद बच्चों को लाभांवित करने के उद्देश्य से अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत ने शनिवार 09 सितम्बर को जिले के प्रमुख एनजीओ तथा संबंधित विभागाधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में सभी एनजीओ से में 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चों के संबंध में बाल श्रम संबंधी शिकायते, दिव्यांग बच्चों से संबंधी शिकायते, बाल भिक्षावृत्ति, बाल शोषण, बाल व्यापा र, बाल मृत्यु, गुमशुदा बच्चें, बाल अपहरण, बाल हत्या, बाल आत्महत्या, बाल अधिकारों का हनन संबंधी शिकायतें, बाल देखरेख संस्थाएँ, छात्रावास संबंधी शिकायतें, बाल शिक्षा, शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित शिकायतें, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, आई.टी. एक्ट 2000, साइबर सेफ्टी से संबंधित शिकायतें, बाल स्वास्थ्य देखरेख, बाल कल्याण एवं बाल विकास से संबंधित शिकायतें, बाल मनोविज्ञान से संबंधित शिकायतें जैसी प्रकरणों को चिन्हांकित कर बैंच के सामने प्रस्तुत करने की अपील की गई, जिससे संबंधित बच्चों को तत्काल राहत एवं पात्रतानुसार योजना से लाभांवित किया जा सके।
इसी तरह संबंधित विभागों को भी निर्देशित किया गया कि रविवार को आयोजित होने वाली बैंच में आने वाले हर संभव आवेदनों का निराकरण तत्काल किया जाए।
इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेडिकल बोर्ड तथा हेल्थ चेकअप की व्यवस्था आयोजन स्थल पर करने के निर्देश दिए गए हैं तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंकिंग शिविर का भी आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है।