कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों को बुलाकर मुख्यमंत्री लाडली आवास योजना के विषय में जानकारी देंगे।
उक्त राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
Table of Contents
योजना अंतर्गत आवेदन – प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत परिवार जो कि भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वतः रिजेक्ट हुये है।
भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे एवं चिन्हित परिवार।
ऐसे परिवार जो सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं है तथा उन्हें केन्द्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।
फार्म भरने की प्रक्रिया अंतर्गत योजना हेतु निर्धारित आवेदन फार्म जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराये जावेगें।
आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता क्रमांक, जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध हो तो), लाडली बहना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के लिये ) की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति अनिवार्य रखा गया है।
ग्राम पंचायत में प्राप्त होने वाले सभी आवेदन पत्रों की सूची प्रतिदिन एक्सल शीट में जनपद पंचायत को भेजी जायेगी, जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदनों को आवास पोर्टल पर पंजीकृत किया जावेगा।
ग्राम पंचायत द्वारा योजनांतर्गत 17 सितम्बर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन प्राप्त किये जायेगें।