Top News

पंचायत पोर्टल पर बताया मृत, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बोली, जिंदा हूं मैं

तीन महीनों से समग्र आइडी में सुधार कराने के लिए महिला के स्वजन भटक रहे हैं।

पंचायत पोर्टल

पंचायत पोर्टल पर बताया मृत|

पंचायत पोर्टल

पंचायत पोर्टल पर बताया मृत

ग्राम पंचायत के सचिव शिव उइके बोले- एक ही नाम की 14 महिलाएं हैं।

सिवनी 

सिवनी जनपद पंचायत चौरई के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बांका नागनपुर इन दिनों जीवित्त महिला को पंचायत पोर्टल पर बताया मृत बताने को लेकर चर्चा में बनी है।एक वर्ष पहले गांव की 75 वर्षीय महिला यशोदा रघुवंशी को जीवित रहते उसके परिवार की समग्र आईडी में मृत घोषित कर दिया गया।यह बात तीन महीने पूर्व तब पता लगी जबकि महिला को वृद्धा पेंशन मिलना बंद हो गई।

तीन महीनों से समग्र आइडी में सुधार कराने के लिए महिला के स्वजन भटक रहे हैं

स्वजनों ने बताया है कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा चक्कर कटवाए गए।इस मामले की शिकायत लेकर बुजुर्ग महिला यशोदा रघुवंशी जनपद पंचायत अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी के पास पहुंची।भाजपा समर्पित जनपद पंचायत अध्यक्ष व नगर कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष तेजपाल रघुवंशी ने मिलकर मामले को गंभीरता से लेकर एसडीएम प्रभात मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है।

दस्तावेजों में सुधार करवाकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग

ज्ञापन में जांच की मांग कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।साथ ही जीवित बुजुर्ग महिला पंचायत पोर्टल पर बताया मृत के दस्तावेजों में सुधार करवाकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग की गई है। इस मामले में ग्राम पंचायत के सचिव शिव उइके का कहना है कि एक ही नाम की 14 महिलाएं हैं। इसमें दो महिलाएं एक ही नाम और जाति की है।इसके कारण भ्रम उत्पन्न होने से जीवित महिला का नाम कट गया।उसके सुधार के लिए परिवार के सदस्यों से पंचायत द्वारा आधार कार्ड मांगा गया थ।अब तक किसी ने नहीं दिया है।

Seoni

Table of Contents

ग्राम पंचायत का प्रधान मुखिया कहलाता है । ग्राम पंचायत के सदस्यों का चुनाव यथा संभव 500 की जनसंख्या पर अधिसूचित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र से सीधे मतदान के जरिए होता है । ग्राम पंचायत की बैठक दो माह में कम-से-कम एक बार ग्राम पंचायत कार्यालय में करनी जरूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from SDD News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading