Top News

Seoni: बाढ़ में बहे तीन करोड़ के पुल के फिर से निर्माण में खर्च होंगे नौ करोड़ रुपये

Seoni: बाढ़ में बहे तीन करोड़ के पुल के फिर से निर्माण में खर्च होंगे नौ करोड़ रुपये|

सुनवारा में नये पुल निर्माण की एजेंसी तय हो गई है। पुल निर्माण के लिए मौके पर बोरिंग का कार्य भी प्रारंभ हो गया था, लेकिन बरसात प्रारंभ होने के कारण फिलहाल इसे रोक दिया गया है। वर्षा ऋतु समाप्त होने के बाद पुल निर्माण के कार्य प्रारंभ हो सकेगा, मई 2025 तक इसे पूरा करने लक्ष्य निर्माण एजेंसी को दिया गया है।-पवन पटवा, सहायक यंत्री, सेतु निगम पीडब्ल्यूडी सिवनी

Watch Video Here!!!!

सिवनी में वैनगंगा नदी में आई बाढ़ त्रासदी के कारण तीन साल पहले सितंबर 2020 में ध्वस्त हुए सुनवारा पुल का निर्माण जल्द प्रारंभ होगा।

195 मीटर लंबे व 10 ऊंचे पुल निर्माण पर 9 करोड़ रुपये से ज्यादा लोक निर्माण विभाग के सेतु निगम द्वारा खर्च किए जाएंगे।

निर्माण एजेंसी राज लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी गुना को मई 2025 तक पुल का निर्माण पूरा करना है।

पुल निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी में बोरिंग (गड्ढे) खोदने का काम भी प्रारंभ कर दिया था, लेकिन मानसून प्रारंभ होने के कारण काम अवरूद्ध हो गया।

सेतू निगम के अधिकारियों के मुताबिक वर्षा ऋतु के बाद तेजी से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

गौरतलब है कि 27 से 29 सितंबर 2020 को हुई मूसलाधार वर्षा के बाद भीमगढ़ बांध में पानी का जल स्तर इतनी तेजी से बढ़ा था कि बांध को सुरक्षित करने सभी 10 गेट खोलकर करीब 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से भीमगढ़ और सुनवारा क्षेत्र के कुछ गांव जलमग्न हो गए थे।

अथाह पानी की बेग के आगे धनौरा के सुनवारा में वैनगंगा नदी पर नवनिर्मित पुल लोकार्पण से पहले ताश की पत्ताें की तरह ध्वस्त होकर नदी में समा गया था।

पुल टूटने के बाद बीते तीन सालों से क्षेत्रवासियों को पुराने रपटे से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन करना पड़ रहा है।

पुल निर्माण को लेकर लंबे समय से चल रही दस्तावेज कार्यवाही अब पूरी हो चुकी हैं। पुल बनाने के लिए सेतु निगम ने एजेंसी तय कर दी है।

टूटे पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण वर्षा थमने के बाद प्रारंभ हो जाएगा। सुनवारा में नये पुल निर्माण के लिए 922 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

नये पुल को भोपाल व जयपुर से आए ब्रिज विशेषज्ञों ने इस तरह से डिजाइन किया है कि यदि नदी में बाढ़ का पानी बढ़ने से पुल डूब जाता है, तब भी वह मजबूती से खड़ा रहेगा।

पानी के बेग से पुल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। सेतु निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुल खड़ा करने 15-15 मीटर की दूरी पर 12 पिलहर खड़े किए जाएंगे साथ ही दोनों किनारों पर दो अवाटमेंट का निर्माण किया जाएगा।

पिलहर के ऊपर 13 मीटर चौड़े और 15 मीटर लंबे स्लैब रखकर 195 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा।धनौरा से छपारा को जोड़ने वाले प्रधानमंत्री मार्ग पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

हालाकि पुल के ठीक बगल में बने पुराने रपटे से वाहनों का आवागमन हो रहा हैं।

लेकिन बरसात के दिनों में वैनगंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण रपटे के ऊपर से पानी बहने लगता है, ऐसे में धनौरा व छपारा पहुंचने दर्जनों गांव के ग्रामीणों काे वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेकर आवागमन करना पड़ता है।नया पुल बनने से क्षेत्रवासियों की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।

Table of Contents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from SDD News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading