India Vs West Indies 1st Test Score: अश्विन की आंधी में उड़ी वेस्टइंडीज… पहले दिन बने कई रिकॉर्ड, रोहित-यशस्वी भी चमके. डोमिनिका टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज टीम 150 रनों पर सिमट गई. जबकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं. इस तरह टीम इंडिया पहली पारी में अब 70 रन पीछे ही है. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (30) और यशस्वी जायसवाल (40) नाबाद हैं.
बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पूरी वेस्टइंडीज टीम 150 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में एलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का भी जमाया. इस पहली पारी में अश्विन ने 60 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए. शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला.
टीम इंडिया में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. इन दोनों को ही विराट कोहली ने टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी. दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम के लिए एलिक अथानाजे ने टेस्ट डेब्यू किया.