SDD News

9 मैच 9 अलग-अलग स्टेडियम में खेलने होंगे, जानिए सभी ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में कहीं भारी न पड़ जाए ‘इंडिया टूर’

पहली बार पूरी तरह भारत की मेजबानी में आयोजित हो रहे वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। भारतीय टीम को अपने 9 लीग मैच 9 अलग-अलग शहरों में खेलने हैं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली किसी भी अन्य टीम को अपने लीग मैच इतने ज्यादा शहरों में नहीं खेलने होंगे। ICC का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद अपनी टीम के लिए इन शहरों का चुनाव किया है। माना जा रहा है कि BCCI ने यह कदम ज्यादा से ज्यादा राज्यों के क्रिकेट बोर्ड को खुश करने के लिए उठाया है।ऐसा करने से बोर्ड में सत्तारूढ़ मौजूदा लॉबी को देश में क्रिकेट की राजनीति को साधने में मदद मिलेगी, लेकिन इससे टीम इंडिया की राह मुश्किल हो सकती है। टीम को 34 दिनों में करीब 9 हजार 747 किलोमीटर सफर तय करना होगा।

Exit mobile version