Site icon SDD News

216 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन

216 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन

216 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन

जिलास्तरीय रोजगार मेले में 216 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन , कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सिवनी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार 12 सितम्बर 23 को  स्‍मृति लॉन सिवनी में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया ।

उक्त मेले में निजी क्षेत्र की  विभिन्न  क्षेत्रों की 13  कम्पनियों ने भाग लिया।

रोजगार मेले में 301 आवेदकों नें अपना पंजीयन कराकर मेले में भाग लिया।

रोजगार मेंले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 216 आवेदकों का रोजगार हेतु प्रारंभिक रूप से चयन किया गया।

Table of Contents

उक्त मेलें मे प्रारंभिक रूप से  उत्‍कर्ष स्‍माल फायनेंस   द्वारा 04,  अंबुजा सींमेट द्वारा 06,  व्‍हीई कार्मशियल  द्वारा 07  , एल एंड टी कंपनी द्वारा 02, महाकाल कंसलटेंसी द्वारा 38, जेड सिक्यू्रिटी द्वारा 32, एम आई लाइफ मार्केटिंग द्वारा 14, ए-साल्‍यूशन द्वारा 03, मुंद्रा सोलार द्वारा 06, एसबीआई लाइफ द्वारा 32, एच डीबी फायनेंस द्वारा 08, तेज लाइफ द्वारा 15, एवं एल आई सी सिवनी द्वारा 49, आवेदकों का रोजगार हेतु प्रारंभिक रूप से चयन किया गया।

जिला स्तरीय रोजगार मेले मे उपस्थित कंपनीयों द्वारा सुरक्षा गार्ड, ट्रेनीज, सहायक, कॉल सेंटर, फील्ड वर्कर, मशीन आपॅरेटर, पर्यवेक्षक, कम्प्यूटर आपॅरेटर आदि पदों पर भर्ती की कार्यवाही की गई।

रोजगार मेले मे जिला रोजगार अधिकारी, प्रबंधक आजीविका मिशन एवं प्राचार्य आईटीआई,  उपस्थित रहें।

Exit mobile version