Top News

9 दिन बाद मिला वैनगंगा नदी के छपारा पुल के नीचे 12वीं की छात्रा साक्षी का शव

उफनती वैनगंगा नदी में संगई रपटे में उत्कृष्ट स्कूल से घर लौटते वक्त पैर फिसलने से 14 जुलाई को बही थी। 9 दिन बाद मिला वैनगंगा के छपारा पुल के नीचे 12वीं की छात्रा साक्षी का शव

वैनगंगा नदी के छपारा पुल के नीचे 12वीं की छात्रा साक्षी का शव

12वीं की छात्रा साक्षी का शव|

वैनगंगा नदी के संगई रपटे को पार करने के दौरान उत्कृष्ट स्कूल सिवनी से सरगापुर गांव लौट रही 12वीं की छात्रा साक्षी सनोडिया पैर फिसलने से बह गई थी।

12वीं की छात्रा साक्षी का शव

Table of Contents

8 दिनों से चल रही खोजबीन के बाद शनिवार सुबह छपारा के वैनगंगा पुल के नीचे छात्रा का शव दिखाई देने पर एसडीईआरएफ व पुलिस टीम ने छात्रा का शव रेस्क्यू कर बरामद कर लिया है।

उफनती वैनगंगा नदी में संगई रपटे में उत्कृष्ट स्कूल से घर लौटते वक्त पैर फिसलने से 14 जुलाई शुक्रवार को बही छात्रा साक्षी सनोड़िया को खोजने का प्रयास बीते आठ दिनों से चल रहा था।

छात्रा साक्षी सनोड़िया 12वीं की छात्रा साक्षी का शव

21 जुलाई को ही जोरदार वर्षा से वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से छात्रा का शव शनिवार सुबह छपारा के पुराने पुल के नीचे स्थानीय लोगों को दिखाई दिया। इसके बाद मौके पर एसडीईआरएफ की टीम को वैनगंगा नदी में उतारा गया।

प्रशिक्षित तैराकों ने मोटर वोटर की मदद से पुल के नीचे जाली में फंसे छात्र के शव को निकाल लिया है। 9 दिनों तक पानी में रहने के कारण छात्र का शव गल चुका है।

जबकि एक पैर के पंजे मांस गायब होने के बाद सिर्फ हड्डी नजर आ रही हैं।

एसडीईआरएफ ने झोंकी पूरी ताकत

संगई से लेकर भीमगढ़ तक लगातार सर्चिंग अभियान होमगार्ड जवानों द्वारा पूरी ताकत लगाकर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था।

तेज बहाव में छात्रा के वैनगंगा नदी में आगे बहने की आशंका को देखते हुए बंडोल, दिघौरी, छपारा, भीमगढ़ के आसपास पुल, झाड़ियों व अन्य स्थानों पर टीमों ने कई बार सर्चिंग की थी।

छात्र का शव शनिवार को घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर वैनगंगा नदी के छपारा पुल पर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from SDD News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading