गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टर श्री सिंघल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश की जानता के नाम संदेश का वाचन किया एवं हर्ष के प्रतीक गुब्बारे छोड़े। इसके उपरांत कलेक्टर श्री सिंघल ने सभी प्लाटून कमांडर से परिचय प्राप्त किया गया।
गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह में सांसद श्री ढालसिंह बिसेन, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शफीक खान, जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण भलावी, श्री आलोक दुबे, वैभव पवार, पूर्व विधायक श्रीमती नीता पटेरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप सहित अन्य
जनप्रतिधिनयों, गणमान्य नागरिकों, विभागाधिकारियों, कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में पुलिस बैंड की लयबध्द ध्वनि में स्नेहा घोरमारे प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में कुल 19 प्लाटून दल क्रमशः विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, जेल विभाग तथा वन विभाग, एन सी सी, स्काउटगाइड, शौर्य दल प्लाटून दलों द्वारा कदम- तालबध्द मनमोहक मार्चपास्ट एवं स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
विभिन्न हितग्राही मूलक विभागों द्वारा केंद्र एवं प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं एवं प्रगतिरत कार्यों पर आधारित मनमोहन सुंदर झांकियों को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी कर्मचारियों, प्लाटून दलों, स्कूली छात्र छात्राओं एवं विभागों की झांकियों को पुरुस्कृत किया गया।
झांकियों में प्रथम स्थान कृषि विभाग के प्राकृतिक कृषि में केंद्रित झांकी को दिया गया, द्वितीय स्थान आजीविका मिशन की झांकी को तथा तृतीय स्थान शिक्षा नगरपालिका विभाग की झांकियों को संयुक्त रूप से दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान कन्याशिक्षा परिसर, द्वितीय स्थान उत्कृष्ट विद्यालय तथा तृतीय सेंटफ्रांसेस स्कूल को दिया गया।
कार्यक्रम में बालिका प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिला स्तर पर बोर्ड परीक्षाओं में अग्रणी स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 10 वी की 17 एवं कक्षा 12 वी की 19 छात्राओं को प्रात्साहन राशि का वितरण भी किया गया।