श्री क्षितिज सिंघल कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्टेडियम समिति ने बुधवार 31 जनवरी 2024 को सिवनी स्टेडियम परिसर में 10.73 लाख रूपये लागत से नवनिर्मित पुरूष एवं महिला शौचालय भवन का लोकार्पण किया।
स्टेडियम परिसर मे जन भागीदारी मद से शौचालय भवन के निर्माण हो जाने से स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को सुविधा होगी।
इस अवसर पर श्री उपेन्द्र मिश्र कार्यपालनयंत्री ग्रामीण यंत्रिकी सेवा, श्री एस आर मरावी जिला योजना अधिकारी, श्री सनोडिया ए.ई. आरईएस,
श्री विनोद जैन, श्री लेखराम सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त एसडीओपी, श्री एम.के.नेमाजी सचिव सिवनी स्टेडियम,श्री रामेश्वर दुबे, श्रीठाकुर राहुल सिंह, श्री दिलीप सच्चानी, श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री आर.के.मिश्रा समिति उपस्थित रहे।