सिवनी – डीपीसी ग्रुप , वाशिकोत्सव में बच्चो ने बिखेरे भारत के सभी प्रांतो के रंग
सिवनी – डीपीसी ग्रुप, वाशिकोत्सव में बच्चो ने बिखेरे भारत के सभी प्रांतो के रंग , सिवनी – डीपीसी ग्रुप के अंतर्गत रोल मांडल उत्कृश्ट विद्यालय एवं महाविद्यालय अपने परिणामों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए आपनी पहचान पूरे प्रदेष में अलग रखता है इस ग्रुप ने हाई एवं हायरसेकेण्डरी में ऐसी प्रतिभायेंद है जो आज देष विदेष में जिले का नाम रौषन कर रही है।
इस महाविद्यालय के डायरेक्टर डाक्टर के के चतुर्वेदी एवं डाक्टर अमिता चतुर्वेदी समर्पण भाव से विद्यार्थियों को दिषा प्रदान कर रहे हैं जिले सिवनीमें क्रिकेट के प्रति बढते रूझाान को देखते हुए डीपीसी ड्रीमलैण्ड सिटी में क्रिकेट एकेडमी प्रारंभ की गई है जिसका लाभ बच्चे ले रहे है।
Table of Contents
में इस संस्था के समस्त स्टाफ को अपनी षुभकामनाये प्रदान करता हॅू उक्ताषय के उदगार डीपीसी ग्रुप के वार्शिकोत्सव के अवसर पर सिवनी विधानसभा के लाडले विधायक दिनेष राय ने व्यक्त किया साथ ही मंच से कहा कि चतुर्वेदी जी मेरे मित्र है और आने से पहले मुझे पूछना पडा कि कौन से स्कूल में जाना है क्योकि इन्होने षिक्षा के क्षेत्र में इतना विस्तार कर लिया है आज इनकी संस्था का एक नाम है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान हर्श चतुर्वेदी अजय चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे जिनका सम्मान भी संस्था के डायरेक्टर द्वारा किया गया।
मंच संचालन डाक्टर के.के.चतुर्वेदीजी के पुत्र अथर्व एवं आराध्य चतुर्वेदी ने मंच संचालन बहुत उम्दा तरीके किया।
इस अवसर पर बच्चो द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुतियाॅं दी गई जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतो की झलक देखने को मिली कार्यक्रम के दौरान प्रतिक चैरसिया,मोनिका उदासी,गोपाल मिश्रा,संजना गढवाल,अजरा खान,स्वाती ठाकरे,राजेष,मानसी बघेल,नम्रता चैबे,सरीता पाल,मोनिका षर्मा,रष्मी ठाकुर,स्नेहलता ठाकुर,ष्याम सुंदर बघेल,,गंगाघर कोरचे,सरोज ठाकरे,षिवानी विष्वकर्मा,लक्ष्मी सनोडिया,सुरभि यादव,साक्षी इंगले,रीना साहू,षर्मिश्ठा षाह,मयूरी बघेल,सुशमा राय,सृश्टि निमजे,समीक्षा बंदेवार,रीना अग्रवाल,कृश्णा परिहार,सोनिया मिश्रा,षालिनी दिवाकर,मयूर बाघमारे,रागिनी कुंभरे,मनीश चैरसिया,दीपेन्द्र षुक्ला के अलावा समस्त महाविद्यालय परिवार का योगदान सराहनीय रहा अंत में आभार डाक्टर अमिता चतुर्वेदी ने माना।