Seoni News

सिवनी के बच्चों ने थाईलैंड में इंटरनेशनल कराटे चैपियनशिप में जीत गये

सिवनी के बच्चों ने थाईलैंड में इंटरनेशनल कराटे चैपियनशिप में जीत गये

सिवनी के बच्चों ने थाईलैंड में इंटरनेशनल कराटे चैपियनशिप में जीत गये , मेल कुमिते में धैर्य सोनी अंडर 14 वर्ष -50 किलो.ग्राम में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। 

सिवनी के बच्चों ने थाईलैंड में इंटरनेशनल कराटे चैपियनशिप में जीत गये

धैर्य सोनी सहित जिले के अन्य खिलाडिय़ो की प्रतिभा पर सोनी समाज ने खुशी प्रगट की है और धैर्य सोनी के घर पहुँचकर सोनी समाज के अध्यक्ष किशोर सोनी एवं अन्य सामाजिक जनों ने धैर्य को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सिवनी के बच्चों ने थाईलैंड में इंटरनेशनल कराटे चैपियनशिप में जीत गये

Table of Contents

यहाँ बता दे कि थाईलैंड में ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप भारत इंस्टीट्यूट डेंसिटी यूनिवर्सिटी पाटथुम में आयोजित हुई जिसमे सिवनी जिले से 3 कराटे खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

सिवनी के बच्चों ने थाईलैंड में इंटरनेशनल कराटे चैपियनशिप में जीत गये

जिनकी टीम कोच सेंसेई कु. राधिका कश्यप रही।

खिलाड़ी कु. पार्वती सनोडिया फीमेल कुमिते में अंडर 14 वर्ष -42 किलो.ग्राम में ब्रांच मेडल प्राप्त किया।

मेल कुमिते में धैर्य सोनी अंडर 14 वर्ष -50 किलो.ग्राम में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

सिवनी के बच्चों ने थाईलैंड में इंटरनेशनल कराटे चैपियनशिप में जीत गये

एवं +61 किलो.ग्राम में कैडेट फीमेल कुमिते में कु. नाम्या सिंह राजपूत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

थाईलैंड, बैंकॉक में हांशी भरत शर्मा एस.सी.के.एफ.आई. कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के मार्गदर्शन में सेंसेई महेश कुशवाहा, सेंसेई राधिका कश्यप ने थाईलैंड चैंपियनशिप में मेडल जीतने पर खिलाडिय़ों मनोबल बढ़ाया।

सिवनी जिले का नाम पूरे देश में इन खिलाडिय़ों ने रौशन किया।

ये समस्त कराते खिलाडी मास्टर सेंसेई ओमकार कश्यप के मार्गदर्शन में सेल्फ डिफेंस कराते ट्रेनिंग सेंटर, साकार सिटी, अम्बेडकर वार्ड में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं।

सिवनी के धैर्य सोनी ने थाईलैंड में इंटरनेशनल कराटे चैपियनशिप

समस्त खिलाडिय़ों एवं उनकी कोच सेंसेई राधिका कश्यप को राजाराम सनोडिया, नरेश सिंह राजपूत, सेंसेई घनश्याम कश्यप, विजय कुमार सोनी, डॉ. गुरुनंद सिंह सिद्धू, डॉ. सुनील अग्रवाल, अंकित मालू, सेंसेई ओमकार कश्यप, श्रीमती वंदना जनक तिवारी, सेंसेई राजेंद्र पाठक, सेंसेई नेपाल सिंह राजपूत, सेंसेई संजय श्रीवास्तव एवं समस्त खेल संघ प्रेमीयो ने इन खिलाडिय़ों को देश के नाम को गौरांवित करने के लिए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है। तथा आगे भी बेहरत खेल की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from SDD News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading