Top News

सिवनी जिले में दर्दनाक हादसा, खेत के तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत

सिवनी जिले के धोबीसर्रा गांव में रविवार देर शाम हुआ दर्दनाक हादसा।

खेत के तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत

सिवनी जिले में दर्दनाक हादसा, खेत के तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत|

Table of Contents

 सिवनी जिले के धोबीसर्रा गांव में रविवार देर शाम हुआ दर्दनाक हादसा।

Seoni News : जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कुरई थाना अंतर्गत धोबीसर्रा गांव में रविवार शाम घर से कुछ दूर खेत में बने तालाब (डोबरी) में नहाने के दौरान चार मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की

नहाने के लिए गए थे

जानकारी के मुताबिक धोबसर्रा गांव के आसपड़ोस में रहने वाले चारों बच्चे खेलते- खेलते नहाने के लिए शाम करीब 4 बजे एक किसान खेत में बने तालाब पर गए थे। अच्छी वर्षा के कारण तालाब में 10 फीट तक पानी भरा था, जहां गहरे पानी में डूबने से चारों बच्चों की जल समाधि हो गई।

नहीं मिले तो खोजबीन शुरू की

खेत से परहा लगाकर लौटे स्वजनों ने घर में बच्चे नहीं मिले तो उन्होंने बच्चों की खोजबीन शुरू की, जहां शाम करीब 6.30 बजे धोबीसर्रा से दरासी मार्ग पर स्थित तालाब के बाहर बच्चों कपड़े मिले। स्वजनों ने तालाब के पानी में नजर दौड़ाई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पानी में डूबने से चारों मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी

गांव में छाया मातम

कुरई थाना प्रभारी नंदकिशोर धुर्वे ने नईदुनिया को बताया कि मृतकों में ऋषभ पुत्र प्यारे लाल विश्‍वकर्मा (5), आरव पुत्र यशवंत तुमराम (6), रितिक पुत्र सुनील चक्रवर्ती (10), आयुष पुत्र सोनू विश्‍वकर्मा (8) सभी धोबीसर्रा गांव निवासी शामिल है। मृतकों के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है।

खेत के तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत - सिवनी

चार मासूम बच्चों की मौत से धोबीसर्रा गांव में मातम छा गया है। बताया गया कि मृतक बच्चे अलग-अलग कक्षाओं में अध्ययनरत थे।

मौके पर पहुंचे बरघाट विधायक

घटना की जानकारी मिलते ही बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंच गए और दुखी परिवारों को ढांढस बंधाया। ग्राम पंचायत धोबीसर्रा के सचिव चुनेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कुरई एसडीएम रेखा देशमुख, तहसीलदार इमरान मंसूरी, सरपंच टेकचंद भलावी, कुरई पुलिस का बल मौके पर पहुंच गया।

One thought on “सिवनी जिले में दर्दनाक हादसा, खेत के तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from SDD News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading