बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही साथ ही विकासखण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों 50 दिवस से अधिक समय से लंबित एवं जिलेवार रैंकिंग के लिए चयनित शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने विभागवार लंबित समय सीमा में दर्ज एवं जन सुनवाई के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की तथा प्रकरणों के निराकरण के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान सीईओ जनपद कुरई द्वारा संबंल योजना के आवेदन पर अपेक्षित कार्यवाही न करना पाए जाने पर कलेक्टर श्री सिंघल ने संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Table of Contents
कलेक्टर श्री सिंघल ने जिला शिक्षा अधिकारी से बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से परीक्षाएं संचालित हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उड़न दस्ते के साथ-साथ सभी अधिकारी औचक रूप से परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा गतिविधियों का अवलोकन करेंगे।बैठक में उपस्थित उपसंचालक कृषि से जिले में फसलों की स्थिति एवं खाद-बीज की उपलब्धता संबंधी जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि किसानों की मांगानुरूप पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। आगामी माह की आवश्यकता का आकलन कर पूर्व से भण्डारण सुनिश्चित किया जाए।
इसी तरह कलेक्टर श्री सिंघल ने पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी लेकर योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री सिंघल ने अवैध शराब के उत्पादन, परिवहन तथा भण्डारण में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिये हैं।कलेक्टर श्री सिंघल ने गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने किसानों की सुविधानुरूप पंजीयन केन्द्र स्थापित करने तथा पंजीयन के ऑनलाईन प्रक्रिया का भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समय सीमा बैठक