Top News

बिना बताए बैटिंग करने उतरे चहल, दुनिया के सामने बना मजाक

बिना बताए बैटिंग करने उतरे चहल

बिना बताए बैटिंग करने उतरे चहल

बिना बताए बैटिंग करने उतरे चहल, 2 मिनट में निकल गई होशियारी, दुनिया के सामने बना मजाक| जेसन होल्डर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने गुरुवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को चार रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई।

Table of Contents

बिना बताए बैटिंग करने उतरे चहल

भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब बिना बताए बैटिंग करने उतरे चहल , 10वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वापस ड्रेसिंग रूम बुला लिया।

डेब्यूटेंट मुकेश कुमार बैटिंग करने जाए

टीम इंडिया चाहती थी कि डेब्यूटेंट मुकेश कुमार बैटिंग करने जाए, लेकिन चहल बल्ला लेकर मैदान में उतर गए। वापस आने का इशारा मिलने के बाद युजवेंद्र फौरन वापस जरूर भागे, लेकिन जल्द ही उन्हें दोबारा क्रीज पर लौटना पड़ा क्योंकि नियमों के हिसाब से अब कोई दूसरा बल्लेबाज उनकी जगह बैटिंग करने नहीं उतर सकता था। पूरी घटना दूसरी पारी के आखिरी ओवर में हुई, जब भारत को जीत के लिए पांच गेंद में 10 रन की जरूरत थी और उसके आठ विकेट गिर चुके थे। हालांकि चहल एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे और 150 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया नौ विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई। भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम ने अगले ओवर में कप्तान पंड्या (19) और संजू सैमसन (12) के विकेट गंवा दिए।

होल्डर ने पंड्या को बोल्ड किया

होल्डर ने पंड्या को बोल्ड किया जबकि सैमसन रन आउट हुए। यह ओवर मेडन रहा। जोसेफ के अगले ओवर में भी पांच ही रन बने। भारत को अंतिम तीन ओवर में 32 रन की दरकार थी। अक्षर पटेल (13) ने होल्डर पर छक्के से 18वें ओवर में 11 रन जुटाए लेकिन मैकॉय ने अगले ओवर में उन्हें हेटमायर के हाथों कैच करा दिया। अर्शदीप ने मैकॉय पर लगातार दो चौकों के साथ भारत की उम्मीद जगाई। मेहमान टीम को अंतिम ओवर में 10 रन की जरूरत थी। शेपर्ड ने कुलदीप यादव (03) को बोल्ड किया जबकि अर्शदीप (11) के रन आउट के साथ भारत की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर (19 रन देकर दो विकेट), ओबेड मैकॉय (28 रन देकर दो विकेट) और रोमारियो शेपर्ड (33 रन देकर दो विकेट) ने धारदार गेंदबाजी की।

दुनिया के सामने बना मजाक

बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर एक विकेट चटकाया। भारत की ओर से पदार्पण कर रहे तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव (21) और कप्तान हार्दिक पंड्या (19) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज ने कप्तान रोवमैन पावेल (32 गेंद में 48 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और निकोलस पूरन (34 गेंद में 41 रन, दो चौके, दो छक्के) की उम्दा पारियों से छह विकेट पर 149 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from SDD News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading