बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम तैयारियों की अपर कलेक्टर ने की समीक्षा | रविवार 10 सितम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच एवं भ्रमण की तैयारियों को लेकर अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत द्वारा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Table of Contents
उन्होंने निर्देशित किया कि बाल संरक्षण आयोग की बैंच एवं प्रस्तावित भ्रमण का ग्रामवार एवं वार्डवार मुनादी कराकर प्रचार-प्रसार किया जाए तथा स्कूल-कॉलेज, आंगनवाड़ी आदि में बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार हो।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 10 सितम्बर 2023 को प्रातः 9:00 बजे से जिला पंचायत सभा कक्ष जिला सिवनी में बाल अधिकारों के उल्लंघन संबंधी शिकायतों के निराकण हेतु आयोग की बेंच/कैम्प का आयोजन किया गया है।
उक्त शिविर में 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चों के संबंध में निम्न प्रकार की शिकायते प्राप्त कर उनकी शिकायत का निराकरण किया जायेगा।
जो निम्नानुसार हैं- बाल श्रम संबंधी शिकायते, दिव्यांग बच्चों से संबंधी शिकायते, बाल भिक्षावृत्ति, बाल शोषण, बाल व्यापार, बाल मृत्यु, गुमशुदा बच्चें, बाल अपहरण, बाल हत्या, बाल आत्महत्या, बाल अधिकारों का हनन संबंधी शिकायतें, बाल देखरेख संस्थाएँ, छात्रावास संबंधी शिकायतें, बाल शिक्षा, शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित शिकायतें, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, आई.टी. एक्ट 2000, साइबर सेफ्टी से संबंधित शिकायतें, बाल स्वास्थ्य देखरेख, बाल कल्याण एवं बाल विकास से संबंधित शिकायतें, बाल मनोविज्ञान से संबंधित शिकायतें, बच्चों के संबंध में असुरक्षित परिवार एवं अतिसंवेदनशील बच्चों से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।