बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी
बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी
आगामी समय में होने वाले लोकसभा के चुनाव नए भारत का मिशन है। विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को साफ कर दिया। कांग्रेस चुनाव नहीं आपस में लड़ रही है। जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो वह देश की शिकायत लेकर दूसरों के पास जाती थी, अब जो देश आपस में लड़ रहे हैं, हल खोजने भारत आते हैं, कांग्रेस और भाजपा की सरकारों में यह बुनियादी अंतर है ।
भाजपा ने दुनिया में भारत का सम्मान बढाया और कांग्रेस देश को कमजोर करती रही । कांग्रेस के मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था।
कांग्रेस कहती थी हम तो गरीब देश हैं कि देश को आधुनिक सड़कों की एयरपोर्ट की आखिर क्या जरूरत है? कांग्रेस केवल कुछ शहरों, जहां उनके बड़े नेता रहते थे वहां का विकास करती थी। बीजेपी सरकार हर जगह को प्राथमिकता दे रही है, बीजेपी सरकार एमपी का कायाकल्प कर रही है।
मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में तेजी से बदलाव आया है हर क्षेत्र में देश विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ रहा है । इस आशय की बात देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालाघाट लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी के समर्थन में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुये कहीं ।
बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जो काम अभी हुए हैं, और देश में इतना बड़ा बदलाव दिख रहा है कि पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है वह सारे काम अभी ट्रेलर हैं, अभी बहुत कुछ करना बांकी है, देश को बहुत आगे लेकर जाना है।
श्री मोदी ने कहा कि जनता मेरे बारे में सब कुछ जानती है, मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करता है, क्योंकि उसके लक्ष्य बहुत बड़े हैं मोदीे देश के लिए है, देश की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए है। मोदी ने अभी तक जो काम किया है वह काम की शुरूवात है ।
भाजपा की सरकार वंचितों को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का प्रयास कर रही है उन्हें प्राथमिकता में रखकर काम रही है। एमपी में 5.50 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है मध्यप्रदेश में 70 लाख घरों में नल से जल की व्यवस्था कर दी है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के प्रारंभ में मंच से, जय श्री कोटेश्वर महादेव, जय मां काली, जय मां गढ़ कालिका,के अभिवादन के साथ अपनी बात प्रारंभ की और नववर्ष पर उपस्थित जनों को शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि आज देश के विभिन्न हिस्सों में नववर्ष मनाया जाता है। आज नवरात्रि का भी आरंभ हुआ है।
मैं आप सभी को नववर्ष की और नवरात्रि की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। बालाघाट की धरती भारत की नारी शक्ति के पराक्रम की साक्षी है। मैं रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई की इस धरती को प्रणाम करता हूं।
आज जनता जनार्दन का जन सैलाब, ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया सागर नजर आ रहा है। इतनी बड़ी माताओं और बहनों का आशीर्वाद साफ दिखा रहा है कि 4 जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं। प्रधानमंत्री के पूर्व बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंच से जनता को संबोधित किया। उन्होंने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि उन्होंने 4 करोड़ पीएम आवास दिए हैं, दो करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का फैसला पीएम मोदी ने लिया है। उन्होंने किसानों का सम्मान बढ़ाया। सीएम मोहन यादव ने भी किसानों का सम्मान किया।
बालाघाट में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री के आगमन पर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव, केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं मंडला लोकसभा के प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते, मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण तथा श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल,राज्यसभा सांसद श्रीमती कविता पाटीदार, बालाघाट सांसद डां. ढालसिंह बिसेन, संपतिया उईके, बालाघाट भाजपा के जिलाध्यक्ष रामकिशोर कांवरे, सिवनी भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले,कटंगी विधायक गौरव पारधी, लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे सहित अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे ।
मातृशक्ति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी, पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, श्रीमती लता एलकर, श्रीमती रेखा बिसेन, श्रीमती मीना बिसेन, श्रीमती उर्मिला उईके, गोमती ठाकुर सहित अन्य महिला नेत्रियाँ उपस्थित रही ।
आयोजित जनसभा में विशाल जनसैलाब उमड़ा सिवनी जिले से भी बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकत्र्ता और आमजन सभा में शामिल हुये । बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी