अंडर-13 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टुर्नामेंट में सिवनी की टीम के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नरसिंहपुर टीम को हराकर फायनल में प्रवेश किया।
Table of Contents
जबलपुर में चल रही प्रतियोगिता में सिवनी की टीम ने 48 ओवरों में 10 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे जिसमें सिवनी टीम की तरफ से एकांश तिव्हन ने 78 गेंद ने 74 रनों का योगदान दिया जबकि रूशील खेड़ीकर ने 46 गेंद में 34 रन बनाए।
नरसिंहपुर की तरफ से संजोग ने 5 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने आई नरसिंहपुर की टीम 39 ओवरों में 10 विकेट खोकर 87 रन ही बना पाए। नरसिंहपुर की तरफ से सचिन ने 45 रन बनाए जबकि वैदिक ने 13 रन बनाए।
सिवनी टीम की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए भुनेश परिमल ने 08 ओवरों में 15 रन देकर 05 विकेट झटके जबकि रूशील खेडीकर ने 12 ओवरों में 36 रन देकर 03 विकेट झटके व देवदत्त माना ठाकुर ने 03 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट झटके।
इस तरह सिवनी की टीम ने 95 रन और एक इनिंग से जीत मिली। नरसिहंपुर की टीम को हराकर सिवनी की टीम ने फायनल में प्रवेश किया। फायनल में पहुंची सिवनी की अंडर-13 टीम ,नरसिंहपुर को हराकर फायनल में पहुंची सिवनी की अंडर-13 टीम , एकांश तिव्हन ने बनाया 74 रन,भुनेश परिमल मिले 05 विकेट सिवनी।