‘पहलवानों की एकता में सेंध लगाना चाहता है दुश्मन…’ बजरंग पूनिया ने किसके लिए कहा ऐसा? खेलमंत्री को लिखी चिट्ठी शेयर की
देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने खेलमंत्री को लिखी चिट्ठी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह बताने की कोशिश की है कि आंदोलकारी रेसलर्स ने आगामी एशियाई खेलों और वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए कुछ समय मांगा था ना कि ट्रायल्स में छूट. बजरंग का कहना है कि पहलवानों की एकता में दुश्मन सेंध लगाना चाहता है. बजरंग ने कहीं ना कहीं अपने गुरु यानी योगेश्वर दत्त पर निशाना साधा है जिन्होंने 6 पहलवानों को ट्रायल्स में छूट दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं.बजरंग पूनिया ने अपने ऑफशियल ट्विटर हैंडल पर खेल मंत्री को लिखी चिट्ठी को शेयर करते हुए लिखा है, ‘हम आंदोलित पहलवानों ने ट्रायल्स को सिर्फ आगे बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी थी, क्योंकि पिछले 6 महीने से आंदोलन में शामिल होने के कारण प्रैक्टिस नहीं कर पाए. इस मामले की गंभीरता को हम समझते हैं इसलिए यह चिट्ठी आपसे साझा कर रहे. दुश्मन पहलवानों की एकता में सेंध लगाना चाहता है.’