NewsPopular NewsRecent NewsTop News

नरसिंहपुर में 8.5 इंच बारिश, सिवनी में वृद्ध बहा; इंदौर में हलकी बारिश

मालवा में मानसून अब भी रूठा ही है। उधर, महाकौशल में तेज बारिश से कई जिलों के हालात बिगड़ गए हैं। बुधवार को सिवनी में बांध में दरार आने से कई गांव खाली कराने पड़े। बैनगंगा में अचानक बाढ़ के बाद पेड़ पर फंसे युवक को हेलिकॉप्टर से बचाया गया।सिवनी के ही डुंगरिया में तालाब फूटने से पानी की धार में एक वृद्ध बह गया। पुलिया बहने से लखनादौन-नरसिंहपुर का संपर्क टूट गया। रपटे पर पानी आने से सिवनी का मंडला और बालाघाट से संपर्क टूट गया। बालाघाट में रपटा बहने से इसका नैनपुर और मंडला से संपर्क ठप हो गया। 24 घंटे में सबसे ज्यादा 8.5 इंच बारिश नरसिंहपुर में हुई।

इधर, इंदौर सहित पूरे मालवा में रिमझिम बारिश ही हो रही है। इंदौर शहर में 24 जून की शाम से लेकर 25 जून की सुबह तक 2.8 इंच बारिश हुई थी। इसके बाद से ही झमाझम का इंतजार है। बीते तीन दिन से बादल छाए हुए हैं, लेकिन ये बरसने वाले नहीं हैं।

बैनगंगा की बाढ़ में 4 लोग 8 घंटे फंसे रहे, हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू :- बुधवार सुबह शंभू सिंह, मीराबाई, मानसिंह, सुकल लोहार और टैगा बैैनगंगा नदी में मवेशी चराने गए थे। अचानक पानी बढ़ जाने से सभी फंस गए। शंभू जान बचाने नदी के बीच लगे पेड़ पर चढ़ गया। करीब 8 घंटे बाद नागपुर से आए हेलिकॉप्टर की मदद से उसे निकाला गया। बाकी को एसडीआरएफ की टीम ने निकाला। नरसिंहपुर के गोटेगांव स्थित शेढ़ नदी का पुल डूब गया। जिले के 300 गांवों का संपर्क शहर से टूट गया। कच्चे-पक्के मकान गिरे। 239 लोगों को रेस्क्यू कर शासकीय स्कूलों में ठहराया गया।

ट्रैक की मिट्टी बही, कई ट्रेनें रद्द :- भारी बारिश के चलते नरसिंहपुर-करेली के बीच बालू रेवा नदी के पास ट्रैक की मिट्टी धंसक गई। रेल प्रशासन ने इस ट्रैक से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द तो कई को डायवर्ट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from SDD News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading