राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का परिणाम दिनांक 18-01-2024 को घोषित हो गया है। नम्रता त्रिवेदीजेआरएफ क्वालीफाई किया|
इस राष्ट्रीय परीक्षा में दैनिक यशोन्नति के संपादक मनोज मर्दन त्रिवेदी की सुपुत्री कु. नम्रता त्रिवेदी ने संगीत विषय मे नेट परीक्षा 242 अंकों के साथ जेआरएफ भी क्वालीफाई कर लिया है।
Table of Contents
नम्रता त्रिवेदी ने राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में अपने विषय में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी रेंक के साथ जेआरएफ क्वालीफाई किया है ।
इसके साथ ही उन्होंने यूजीसी एप्रुव्ड विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद की पात्रता भी अर्जित कर ली है।
यह खबर आते ही नम्रता के परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, शुभचिंतको ने नम्रता की सफलता पर बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
कु. नम्रता त्रिवेदी हाल ही में बिहार पी एस सी के माध्यम से व्यख्याता पद के लिये भी चयनित हुई है, व्याख्याता पद की ट्रेनिंग चल ही रही है और उन्हें जेआरएफ क्वालिफाई करने की दूसरी बड़ी सफलता प्राप्त हुई है ।
नम्रता त्रिवेदी ने कहा है कि पीएचडी करना उनका लक्ष्य है तथा यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में लगातार 3 बार नेट क्वालिफाई करने के साथ ही यूजीसी नेट दिसंबर 2023 में जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड के माध्यम से पीएचडी के लिये पात्रता प्राप्त होने से बड़ी प्रसन्नता है और इस सफलता में उनके गुरूजनों तथा माता पिता एवं परिवार का बड़ा सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।