जनसुनवाई में आज ग्राम उमरिया कान्हीवाड़ा निवासी इलयासुर रहमान द्वारा नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदाय किए जाने विषयक, सेवा निवृत्त राजेन्द्र सिरसाम द्वारा अर्जित अवकाश समर्पण नगदीकरण राशि का मूल आदेश की प्रति दिलाए जाने विषयक, ग्राम धनककड़ी निवासी मोहनलाल द्वारा भूमि का पट्टा प्रदाय किए जाने विषयक, ग्राम भीमपाठा निवासी अशोक नायक द्वारा मनरेगा अंतर्गत ग्राम में हुए कार्य में अनियमित्ता की जांच कराने विषयक, ग्राम बिरहोली बरघाट निवासी पूरना बाई द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम मुण्डापार निवासी अढ़नसिंह बिसेन द्वारा बिजली कनेक्शन प्रदाय किए जाने विषयक, चूनाभट्टी निवासी दुर्गेश्वरी सहारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम पायली निवासी शेख जमील द्वारा ओला वृष्टि से हुई फसल नुकसानी का मुआवजा दिलाने विषयक, कान्हीवाड़ा निवासी मो नाहिद खान द्वारा गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने विषयक सहित कुल 54 आवेदन जनसुवाई में प्राप्त हुए।
Table of Contents
जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंघल ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।