शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जनसुनवाई में ग्राम नागदहार लखनादौन निवासी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाए जाने विषयक, ग्राम लोनिया निवासी शिवकुमार विश्वकर्मा द्वारा खाद्यान्न पर्ची बनाए जाने विषयक, ग्राम हिवरा निवासी निरंजन बघेल द्वारा जंगली जानवरों द्वारा हुई फसल क्षति का मुआवजा दिलाए जाने विषयक, छपारा निवासी हीरालाल धुर्वे द्वारा निवासरत भूमि का पट्टा प्रदाय किए जाने विषयक, ग्राम तिलेपानी निवासी प्रेमकुमार धुर्वे द्वारा संबल योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक, ग्राम सागर निवासी शिवकुमार सनोड़िया द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, ग्राम बिछुआ बर्रा निवासी नीलम सोलंकी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम देवरीमुल्ला निवासी आवेश अंसारी द्वारा मक्का फसल खरीदी का भुगतान नहीं मिलने की शिकायत विषयक, ग्राम हिनोतिया निवासी राहुल श्रीवास द्वारा बीमारी के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने विषयक, ग्राम साल्हेखुर्द बरघाट निवासी जगन्नाथ ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक सहित कुल 135 आवेदन जनसुवाई में प्राप्त हुए।
जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंघल ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।