Top NewsTravel

इंदौर के लिए आज से शुरू होंगी 2 वंदे भारत ट्रेनें, पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें टाइम टेबल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार कहा था… इंदौर एक दौर है. आज इसी ऐतिहासिक नगरी में नया दौर शुरू होने जा रहा है. भोपाल से पहली वंदे भारत इंदौर पहुंचेगी. कुछ ही देर में रानी कमलापति स्टेशन से नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन दोपहर करीब 1:48 बजे तक इंदौर पहुंचेगी, जिसे लेकर इंदौर की जनता में भी काफी उत्साह है.

कुछ यात्रियों ने तो वंदे भारत के दीदार के लिए प्लेटफॉर्म टिकट तक खरीद लिए हैं. वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इन ट्रेनों को अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर टेस्ट किया गया है. सभी वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और इनमें स्वचालित दरवाजे हैं. वंदे भारत ट्रेन की चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है.

मंगलवार 27 जून को मध्य प्रदेश में दो वंदे भारत ट्रेनें भोपाल-इंदौर-भोपाल और रानी कमलापति- जबलपुर-रानी कमलापति शुरू होंगी. ट्रेनों का आधिकारिक समय घोषित हो चुका है. नियमित रूप से चलने वाली 20911 वंदे भारत ट्रेन इंदौर से सुबह 6:30 बजे रवाना होकर 7:15 को उज्जैन स्टेशन पर पहुंचेगी. 5 मिनट का ठहराव देने के बाद यह भोपाल के लिए रवाना हो जाएगी और सुबह 9:35 पर भोपाल स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में 20912 वंदे भारत ट्रेन भोपाल से शाम 7:25 बजे रवाना होगी. यह रात 9:30 को उज्जैन पहुंचकर 5 मिनट का ठहराव देकर रात 10:30 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

वहीं, 20174 वंदे भारत ट्रेन नियमित रूप से जबलपुर से सुबह 6 बजे चलेगी. यह ट्रेन सुबह 10:35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 10173 वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति से शाम 7 बजे चलेगी और रात 11:35 जबलपुर पहुंचेगी. दोनों तरफ से ट्रेन का नरसिंहपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम में ठहराव रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from SDD News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading