हितग्राहियो को शासन द्वारा निर्धारित मीनू अनुसार पोषण आहार प्रदाय हेतु नगर पालिका क्षेत्र सिवनी में स्थानीय संस्थाओं (स्व-सहायता समूह / महिला मण्डल / मातृ सहयोगिनी समिति) का चयन मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल (म०प्र०) का पत्र क्रमांक क्यू/2020/50-2 भोपाल 05 मई 2021 एवं कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला सिवनी का पत्र क्रमांक /मबावि/पो.आ./2023/2930 सिवनी 19 जनवरी 2024 प्रकिया में समान अवसर प्रदान करतें हुयें आवेदन पत्र कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना सिवनी शहरी पता प्राईवेट बस स्टेण्ड के पीछे हाकी स्टेडियम के बाजू में सिवनी 25 जनवरी 2024 से 16 फरवरी 2024 तक समय 10.00 बजे से 6.00 बजे तक कार्यालयीन समय एवं कार्यालयीन दिवस में आंमत्रित किये जाते है।
Table of Contents
संस्था की आर्थिक स्थिति सुदृढ होनी चाहिए जो कम से कम एक माह का पूरक पोषण आहार देने में संस्था के पास पर्याप्त जगह एवं सुविधायुक्त किचिन शेड की व्यवस्था होनी चाहिए।अतः आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ही प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। आंगनवाडी केन्द्रों में पोषण-अहार
आवेदन पत्र का प्रारूप तथा अन्य आवश्यक जानकारी कार्यालय परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना सिवनी शहरी से दिनांक 16.02.2024 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।