कई बार आपके खान-पान की आदतें इसका कारण बन जाती हैं. ज्यादा कॉफी, चाय, रेड वाइन या सोडा ड्रिंक का सेवन भी इसका एक कारण हो सकता है. तो आइए जानते हैं दांत पीले होने के कारण.ज्यादा मात्रा में सोडे का सेवन आपको दांत की ऊपरी लेयर को हटा देता है. जिससे दांतो पर दाग और उनका बेरंग होना शुरू हो जाता है. इसलिए इसके सेवन पर ध्यान दें. अधिक मात्रा में स्मोकिंग और तम्बाकू का सेवन भी दांतो के पीलेपन का कारण बन सकती हैं. यह न सिर्फ दांतों के रंग को बदलती हैं बल्कि आपकी सेहत पर भी बुरा असर डालती हैं. इसलिए बेहतर होगा अगर आप इन चीजों से दूरी बना लें. कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ लोगों के दांत हमेशा से ही पीले होते हैं. ऊपर बताई गई चीजों का सेवन ना करने के बावजूद भी उनके दांतो पर पीलापन होता है. बता दें कि इसकी वजह शरीर में पोषक तत्वों की कमी भी हो सकता है. जिस वजह से दातों की सबसे बाहरी पर्त ठीक से विकसित नहीं होती और दांतो पर दाग-धब्बे नजर आनें लगता हैं.