SDD News

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सुनी बच्चों की समस्याऐं

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सुनी बच्चों की समस्याऐं

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सुनी बच्चों की समस्याऐं , प्राप्त आवेदनों का मौके में हुआ निराकरण|रविवार 10 सितम्बर को जिला पंचायत कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली की बैंच में सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता एवं राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनुराग पाण्डेय ने आवेदकों से रूबरू होकर बाल अधिकारों से सम्बंधित समस्याओं को सुना और प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सुनी बच्चों की समस्याऐं

इस अवसर में राज्यपाल कार्यालय के कानूनी सलाहकार श्री विक्रांत सिंह कुमरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Table of Contents

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता एवं राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनुराग पाण्डेय ने स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगजन चिकित्सा परीक्षण शिविर, आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने प्रोत्साहित किया।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के समक्ष शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, श्रम, बाल विकास सेवाएं, मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवाएं, जनजातीय कार्य विभाग से संबंधित प्रकरणों पर विचार कर कर निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की गयी।  

आयोजित बैंच के समक्ष लगभग 400 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें हर सम्भव आवेदनों का मौके में निराकरण कर प्रमाण पत्र एवं हितलाभ का वितरण किया गया।   

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली की बैंच में सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता ने बाल सुधारालय सिवनी पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने निवासरत बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करने के साथ- साथ सुधारालय परिसर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में बनाए गए स्मृति कक्ष का अवलोकन किया तथा नेताजी की प्रतिमा में माल्यार्पण भी किया। इस अवसर में कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही। 

इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगजन चिकित्सा परीक्षण शिविर, आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर, आधार पंजीयन एवं बैंकिंग शिविर के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सुनी बच्चों की समस्याऐं

शिविर में 6 दिव्यांग बच्चों श्रवण यंत्र, 5 बच्चों को ब्लाइंड स्टिक तथा 2 व्हील चेयर प्रदाय की गई।  

वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड पंजीयन के लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Exit mobile version