यूपी के देवबंद में भीम आर्मी के प्रमुख ‘चंद्रशेखर आजाद रावण’ पर हुए जानलेवा हमले की खबर से सनसनी फैल गई है। रावण ने दर्द में भी अपना बयान दिया है। उन्होंने बताया कि जब गोली चली तो उन्हें घबराहट हुई।
देवबंद: यूपी के देवबंद में भीम आर्मी के प्रमुख ‘चंद्रशेखर आजाद रावण’ पर जानलेवा हमला हुआ है। उन पर गोली चली है लेकिन वह बाल-बाल बच गए हैं। हालांकि वह घायल हुए हैं और उन्होंने दर्द में होते हुए भी इस हमले पर अपना बयान दिया है।
चंद्रशेखर आजाद रावण ने हमले के बाद दिया बयान
चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा, ‘मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है। उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी। हमने यू टर्न ले लिया। हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे। हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है।’ मिली जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर की कमर पर गोली से खरोंच आई है।
रावण ने कहा, ‘जिस समय हमला हुआ, उस समय हमारी गाड़ी अकेली थी और हमारे लोग आगे-पीछे थे।’ जब रावण से पूछा गया कि उनके लोगों ने हमलावरों का पीछा नहीं किया तो रावण ने कहा कि हमने यू टर्न ले लिया, उसके बाद क्या हुआ, मुझे पता नहीं है।
अचानक गोली चलने पर हुई घबराहट: आजाद
रावण ने कहा, ‘हमारे साथी डॉक्टर साहब ब्रजपाल के हाथ से खून चल रहा था। शायद उनको गोली लगी है। मुझे और कुछ याद नहीं है, जब गोली चली तो मुझे थोड़ी घबराहट हुई। मैंने सहारनपुर के एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया। मैंने उनको गोली चलने की जानकारी दी। मुझे दर्द हो रहा है तो मुझे लग रहा है कि मेरे गोली लग गई है। मैंने एसएसपी सहारनपुर को फोन किया था।’
SSP सहारनपुर ने कही ये बात
इस हमले पर एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन टाडा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘गोली उनके पेट को छूते हुए गई। उनकी हालत स्थिर है, वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच करेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी।’