SDD News

मतदाता जागरूकता गतिविधियों

मतदाता जागरूकता गतिविधियों में प्रबुद्धजन भी बन रहे सहभागी

मतदाता जागरूकता गतिविधियों में प्रबुद्धजन भी बन रहे सहभागी , स्वप्रेरणा से आमंत्रण पत्र श्री पाठक ने उल्लेखित कराया मतदाता जागरूकता का संदेश , जिला प्रशासन द्वारा विविध गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया जा रहा प्रेरित |

मतदाता जागरूकता

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रथम चरण आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान मतदाताओं की शतप्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर आमजन भी जिला प्रशासन के सहभागी बन रहे हैं। 

प्रबुद्धजनों द्वारा विविध गतिविधियों को आयोजन कर मतदाता को मतदान करने हेतु जागरूक कर रहे हैं।

ऐसा ही उदाहरण छपारा विकासखंड के ग्राम छिंदवाह के योगेन्द्र कुमार पाठक द्वारा पेश किया है।

उनके द्वारा उनके पुत्र के 26 अप्रैल को होने वाले विवाह कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पर स्वप्रेरणा से मतदान करने का संदेश उल्लेखित कराया गया।

इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा भी सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान, मतदाता प्रचार वाहन, संकल्प पत्र का वितरण एवं दीवार लेखन जैसी गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता ,छपारा भारत के राज्य मध्यप्रदेश के अन्तर्गत सिवनी जिले से 32 किलोमीटर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रंमाक 7 पर स्थित है यह एक बडी ग्राम पँचायत है यह सिवनी जिले की एक तहसील हैँ वैनगंगा नदी यहाँ से प्रवाहित होती है इसी तहसील के भीमगढ़ में वैनगंगा नदी पर संजय सरोबर बांध बना हैँ। जिसका पीने का पानी सिवनी जिले तक पहुचायाँ जाता हैँ। छपारा का नामकरण 6 पुरवा (बस्तियों) के कारण छपारा हुआ ।

Exit mobile version