जनसुनवाई में प्राप्त हुए 94 आवेद , शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
जनसुनवाई में आज ग्राम परतापुर निवासी गोवर्धन सनोड़िया द्वारा अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति की क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने विषयक,
ग्राम गोपालगंज निवासी राजवती द्वारा गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने,
ग्राम चंदनवाड़ा निवासी सुक्को बाई द्वारा भूमि का पट्टा प्रदाय किए जाने,
छपारा निवासी कंचन सोनी द्वारा अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय,
भगतसिंह वार्ड निवासी कस्तूरी बाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने,
Table of Contents
ग्राम बिनेकी निवासी सुरेन्द्र बघेल द्वारा तालाब की लीज अवधि बढ़ाऐ जाने विषयक,
ग्राम झोला उमेश ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत झोला के सरपंच सचिव द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराने विषयक,
ग्राम सारसडोल निवासी ओमप्रकाश भलावी द्वारा समग्र आईडी में नाम सुधरवाने,
गांधी वार्ड सिवनी निवासी खुर्शीद खान द्वारा अधिक बिजली बिल आने की शिकयत विषयक,
किदवई वार्ड निवासी सोनू कुशवाहा द्वारा भूमि का सीमांकन कराने विषयक,
बरघाट निवासी गेंदलाल द्वारा वृध्दावस्था पेंशन दिलाने विषयक,
ग्राम खखरिया निवासी द्वारका प्रसाद द्वारा विकलांग पेंशन एवं राशन पर्ची दिलाए जाने विषयक,
ग्राम सहजपुरी निवासी महेश कहार द्वारा कर्मकार कार्ड बनाए जाने विषयक,
बारापत्थर निवासी रूपसिंह ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री संबल योजना का लाभ दिलाए जाने विषयक
सहित कुल 94 आवेदन जनसुवाई में प्राप्त हुए।
जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंघल ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।