SDD News

राजसात वाहनों की नीलामी कार्यवाही सम्पन्न

राजसात वाहनों की नीलामी कार्यवाही सम्पन्न

राजसात वाहनों की नीलामी कार्यवाही सम्पन्न ,  कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम- 1915 के अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों में राजसात किए गए वाहनों की नीलामी की कार्रवाई अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप की अध्यक्षता एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री आर एस डुडवे की उपस्थित में बरघाट नाका स्थित आबकारी कंट्रोल रूम में संपन्न हुई।

राजसात वाहनों की नीलामी कार्यवाही सम्पन्न

नीलामी कार्यवाही में कुल 21 वाहनों में से 07 वाहनों के लिए 10 फॉर्म प्राप्त हुए।

इन 7 वाहनों का कुल ऑफसेट प्राइस 4,13,500/- के विरुद्ध 4,96,817/- रुपए के ऑफर प्राप्त हुए जो की ऑफसेट प्राइस की तुलना में लगभग 20% अधिक हैं।

कार्यवाही का संचालन जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेश जैन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पवन झरिया, श्री प्रमोद धुर्वे आबकारी उप निरीक्षक एवं श्री रविंद्र लिल्हारेश्री राजेश सिंघलश्रीमति नवोदित पारा तथा सुश्री खुशबू प्रिया मरावी एवं अन्य आबकारी स्टाफ की उपस्थिति रही।

नीलामी कार्यवाही निविदा दाताओं की उपस्थिति में संपन्न की गई।

राजसात वाहनों की नीलामी कार्यवाही सम्पन्न

Table of Contents

Exit mobile version