जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 109 आवेदन , शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
आज आयोजित हुई जनसुनवाई में ग्राम मरझोर सिवनी निवासी राजू यादव द्वारा दिव्यांग पेंशन का लाभ दिलाने एवं गरीबी रेखा का कार्ड बनाए जाने विषयक, ग्राम मानेगांव बरघाट निवासी इंद्र कुमार गौतम द्वारा भूमि का नामांतरण कराने विषयक, कबीर वार्ड डूंडासिवनी निवासी गजेंद्र सिंह जंघेला द्वारा मोहल्ले में नाली बनाये जाने विषयक, ग्राम मैना पिपरिया निवासी रियासत खान द्वारा आटो मोपेट ट्राई साइकिल दिलाये जाने विषयक, ग्राम धूमामाल घंसौर निवासी सुभाष मेहरा द्वारा वनाधिकार पटटा दिलाये जाने विषयक, शास्त्री वार्ड निवासी शांति बाई द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, ग्राम जोगीवाडा निवासी जालमसिंह द्वारा भूमि रिकार्ड दुरूस्त कराए जाने, ग्राम नंदोरा गोपालगंज निवासी सुमित्रा द्वारा आयुष्मान योजना का कार्ड बनाए जाने, सिवनी निवासी मनोज सेमुअल द्वारा सेवानिवृत्त उपरांत अवकाश नगदीकरण की राशि भुगतान विषयक, सिवनी निवासी सुरेश यादव द्वारा जलावर्धन योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, छिडियापलारी निवासी रंजीत ठाकुर द्वारा अधिक बिजली बिल आने की शिकायत विषयक, ग्राम ताखला निवासी लक्ष्मी निवारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लाडली बहना योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम गोकलपुर निवासी मुन्नीबाई द्वारा फसल पर अवैध रूप से किये गये कब्जे को हटाये जाने विषयक, दुर्गावती वार्ड सिवनी निवासी ममता बघेल द्वारा आवासीय भूमि का पटटा दिलाये जाने विषयक, सिवनी निवासी रामकुमार यादव द्वारा फसल नुकसानी मुआवजा राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम ताखलाकलां बरघाट निवासी राजकुमार ठाकुर द्वारा प्रधानमंत्री सम्माननिधि योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, सिवनी निवासी वीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा जंगली जनवरों द्वारा की गई फसल क्षति का मुआवजा दिलाये जाने विषयक, ग्राम बकोडी कुरई निवासी भागवती चौरसिया द्वारा लाडली बहना योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम मोंहगांव बरघाट निवासी दीक्षा गौतम द्वारा आधारकार्ड में जन्मतिथि सुधार किये जाने विषयक एवं ग्राम पिपरियाकला केवलारी निवासी प्रशांत मायवाडा द्वारा भूमि का सीमांकन किये जाने विषयक सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण संबंधी कुल 109 आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए। जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 109 आवेदन|
जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंघल ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 109 आवेदन , कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 109 आवेदन