उपसंचालक मत्स्योद्योग सिवनी श्री के.एल. मरावी ने बताया कि 22 सितम्बर को आयोजित हुए जिलास्तरीय स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में अम्बेडकर वार्ड सिवनी निवासी श्रीमती सीमा कश्यप को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत मछली परिवहन के लिये सौंपी ऑटो रिक्शा विथ आइस बॉक्स की चाबी , विधायक श्री दिनेश राय द्वारा श्रीमती कश्यप को प्रदाय की गई।
इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों उपस्थित थे।
Table of Contents
उपसंचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि मत्स्य व्यवसाय से रोजगार प्राप्त करने के लिये प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत शासन द्वारा अ.ज.जा., अ.जा. एवं सभी वर्ग की महिलाओं के लिये इकाई लागत का 60 प्रतिशत एवं सामान्य पिछड़ा वर्ग पुरूष के लिये 40 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये योजना का लाभ लेने हेतु 16 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।
योजना की विस्तृत जानकारी के लिये इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में कार्यालय उप संचालक मत्स्योद्योग सिवनी या विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।