SDD News

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 79 आवेदन

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 79 आवेदन

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 79 आवेदन , शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में 79 आवेदन प्राप्त हुए। शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में 79 आवेदन प्राप्त हुए।

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 79 आवेदन

आयोजित हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुना गया।

जनसुनवाई में सभी विभाग प्रमुखों की भी उपस्थिति रही।

जनसुनवाई में ग्राम सारंगपुर निवासी प्यारेलाल मरावी द्वारा *पट्टा प्रदाय* करने विषयक आवेदन,

ग्राम सालीवाड़ा निवासी शेख अनवर द्वारा *खसरा सुधार करने विषयक*,

ग्राम मुंगवानी निवासी भोला ठाकुर द्वारा *बीपीएल सर्वे सूची में नाम जुड़वाने विषयक*,

जनसंसाधन विभाग सेवानिवृत्त घनश्याम उइके द्वारा *पीपीओ जारी कर पेंशन दिलाए जाने विषयक*,

ग्राम आमाखोह रैयत समस्त ग्रामीणों द्वारा *आमाखोह से दखनी टोला तक पहुंच मार्ग बनाए जाने विषयक*,

साठई पिपरिया निवासी दुर्गेश ठाकुर द्वारा *मजदूरी भुगतान राशि दिलाए जाने विषयक*,

ग्राम जामुनपानी निवासी हीरादास बैरागी द्वारा *फसल क्षति मुआवजा राशि दिलाए जाने विषयक*,

ग्राम झीलपिपरिया निवासी इस्ताक अली द्वारा *पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने*,

छपारा निवासी श्याम नामदेव द्वारा *वनभूमि का पट्टा दिलाए जाने*,

ग्राम बकोड़ा छपारा समस्त ग्रामवासियों द्वारा *ग्राम में मतदान केन्द्र की स्थापना कराए जाने विषयक*

एवं

ग्राम भटेखारी के ग्रामीणों द्वारा *नहर से पानी छोड़े जाने विषयक*

सहित कुल 79 आवेदन जनसुवाई में प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागाधिकारियों को दिए गए।                        

आयोजित हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुना गया।

जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागाधिकारियों को दिए गए।    

Table of Contents

Exit mobile version